फरीदाबाद, दिसम्बर 22 -- पलवल। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत एवीटी स्टाफ हथीन ने एक युवक को कट्टा सहित दबोचा। आरोपी मथुरा जिले का रहने वाला बताया गया है। एवीटी स्टाफ हथीन प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि 21 दिसंबर की रात एएसआई मेहर चंद पुलिस टीम के साथ पलवल शहर में रात्रि गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक युवक गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आगरा चौक के पास अवैध हथियार लेकर खड़ा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दबिश दी। पुलिस को देखकर युवक तेजी से चलने लगा, जिससे संदेह हुआ और उसे काबू कर लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान मथुरा जिले के झारौठा गांव निवासी विकेश के रूप में हुई। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक देशी कट्टा (पौना) बरामद हुआ। आरोपी...