भदोही, जनवरी 29 -- ज्ञानपुर। अवैध मिट्टी खनन और परिवहन की शिकायत पर बुधवार की देर रात सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिला खनन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में चले अभियान में रात करीब दो बजे औराई कटका मोड़ के पास से दो डंपर को अवैध परिवहन में पकड़ा गया। वहीं, अवैध खनन करने के मामले में ट्रैक्टर-ट्राली को विभागीय टीम ने पकड़ लिया। विभागीय टीम की सक्रियता से बिना अनुमति मिट्टी खनन कराने वालों में हड़कंप मचा रहा। जिला खनन अधिकारी ने कहा कि बिना अनुमति कहीं भी मिट्टी खनन कराते जो भी पकडे जाएंगे उनके खिलाफ विभागीय स्तर से कार्रवाई होना तय है। उधर, विभागीय सख़्ती से बिना अनुमति मिट्टी खनन कराने वालों की बेचैनी बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...