कौशाम्बी, दिसम्बर 25 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। अवैध परिवहन के खिलाफ तहसील प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार रात तहसीलदार ने तिल्हापुर मोड़ पर जांच के दौरान अवैध रूप से बालू खनन का परिवहन कर रहे एक डंपर को सीज कर दिया। कार्रवाई के बाद डंपर को पिपरी थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम बुधवार रात क्षेत्र में नियमित भ्रमण एवं वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान तिल्हापुर मोड़ पर एक डंपर संदिग्ध अवस्था में पाया गया। जांच करने पर वाहन चालक आवश्यक प्रपत्र प्रस्तुत नहीं कर सका और परिवहन से जुड़े दस्तावेज अधूरे पाए गए। अवैध परिवहन की पुष्टि होने पर तत्काल डंपर को सीज करने की कार्रवाई की गई। तहसीलदार ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई...