फतेहपुर, अक्टूबर 11 -- फतेहपुर, संवाददाता। दीपावली से पहले पुलिस ने शुक्रवार को पूरे जिले में अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। असोथर पुलिस ने नगर पंचायत असोथर और टीकर गांव में चार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर लाखों रुपये के अवैध पटाखे जब्त किए। पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की कार्रवाई चल रही है। बता दें कि शुक्रवार के अंक में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने आबादी के बीच 'मौत' के गोदाम शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया। असोथर थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी और चौकी इंचार्ज अंकुश यादव की संयुक्त टीम ने देशी-विदेशी पटाखों, रॉकेट, बम, चकरी, अनार सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया जबकि...