फतेहपुर, अक्टूबर 12 -- फतेहपुर,संवाददाता टीम। बिना लाइसेंस पटाखा बेचने की तैयारी कर माल डंप करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। एसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में छापेमारी जारी है। शनिवार को पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई से आतिशबाजी से जुड़े दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। कई लाइसेंसधारी दुकानदारों ने भी मानक से अधिक डंप माल को दुकानों से हटा दिया है। राधानगर थाना के अंदौली गांव में पुलिस ने शुक्रवार देर रात छापेमारी की। रात करीब दो बजे तक पुलिस की छापेमारी जारी रही। इस दौरान तीन भाइयों के घरों से छह बोरी में करीब 135 किलो आतिशबाजी का सामान बरामद हुआ। जिसको पुलिस ने जब्त करते हुए आरोपी जुबैर, शाहिद और वाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज ...