मेरठ, जून 10 -- सरधना। कब्रिस्तान की भूमि पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग को लेकर मुल्हेड़ा गांव के लोगों ने सोमवार को तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। बता दें, कि मुल्हेड़ा में दबंग लोगों ने कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। उन्होंने मौके पर कुट्टी मशीन लगा दी। इसके अलावा कब्रिस्तान की जमीन की तरफ अपने मकान का गेट में जंगला भी खोल दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर रविवार को तहसील टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी जिसके बाद आरोपियों को नोटिस भी जारी किए गए थे। सोमवार को एक बार फिर ग्रामीण तहसील पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र देकर कब्रिस्तान की भूमि पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की। एसडीएम ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके...