बिजनौर, जनवरी 24 -- जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि अर्बन रीवर मैनेजमेंट प्लान का उद्देश्य शहरों में नदियों को पुनर्जीवित करना और उन्हें शहरी विकास के केंद्र में लाना है। उन्होंने निर्देशित किया कि नदी में गिरने वाले नालों को चिन्हित कर उन्हें टैप करना और एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) की क्षमता बढ़ाना सुनिश्चित करें। डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अर्बन रीवर मैनेजमेंट प्लान बिजनौर की मल्टीस्टेक होल्डर वर्किंग ग्रुप की द्वितीय बैठक आयोजित हुई। डीएम ने नदी के जलग्रहण क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण को हटाने और सीमांकन करने के सख़्त निर्देश दिए गए। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि शहरी नदियों में अपशिष्ट प्रवाह को पूर्ण रूप से रोका जाए, सीवेज शोधन संयंत्रों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जाए ...