नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- बेंगलुरु। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु में अवैध मकानों के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, राज्य सरकार गैरकानूनी निर्माण को किसी भी कीमत पर प्रोत्साहित नहीं करेगी। कोगिलु की फकीर कॉलोनी में चल रहे अवैध मकान तोड़ने के अभियान के बीच सोमवार को मौके का दौरा करने के बाद उन्होंने यह बयान दिया। शिवकुमार ने कहा कि जिन अधिकारियों की लापरवाही या मिलीभगत से अवैध निर्माण हुआ है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मानवीय आधार पर वास्तविक जरूरतमंदों को सरकार की आवास योजनाओं के तहत मकान दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, जिन अधिकारियों ने अवैध रूप से घर बनने दिए, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन मानवीय दृष्टिकोण से हम लोगों को राजीव गांधी आवास योजना और मुख्यमंत्री की एक ला...