हापुड़, जनवरी 13 -- हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ ने ग्राम खेड़ा में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया। इसके साथ ही ग्राम लाखन में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए चल रही अवैध प्लाटिंग पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उपाध्यक्ष के आदेश पर प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने तत्काल अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ ग्राम खेड़ा में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने पीएमएवाई के तहत बन रहे निर्माणाधीन छह टावरों की प्रगति की समीक्षा की। जिसमें ए और बी तीसरी मंजिल तक तैयार पाए गए। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि टावर डी और ई को एक सप्ताह के अंदर तथा ब्लॉक एफ को 20 दिनों के अंदर प्लिंथ...