गुड़गांव, सितम्बर 16 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम अवैध निर्माणों को तोड़ने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण शहर में हर महीने एक हजार से ज्यादा अवैध निर्माण हो रहे हैं, जबकि इस दौरान केवल 40 से 50 बिल्डिंग प्लान ही मंजूर हो रहे हैं। इस वजह से न सिर्फ शहर का ढांचा बिगड़ रहा है, बल्कि निगम को करोड़ों रुपये के राजस्व का भी भारी नुकसान हो रहा है। निगम के जोन-4 में आने वाले वजीराबाद, तुलीप चौक के आसपास, बादशाहपुर और सरस्वती विहार जैसे इलाकों में खुलेआम अवैध निर्माण हो रहे हैं, लेकिन इंफोर्समेंट टीम ने इन्हें रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस भेजे गए हैं और जल्द ही तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन हकीकत यह है कि इन नोटिसों स...