बक्सर, जनवरी 7 -- पेज तीन के लिए ------ कार्रवाई सदर एसडीओ ने की जांच, मेडिकल स्टोर में बड़े पैमाने पर मिली एक्सपायर दवाएं मानक के अनुरूप नहीं पाए जाने पर सील कर दिया गया अस्पताल बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के गली-मुहल्लों में कुकुरमुत्ते की तरह खुले अवैध नर्सिंग होम को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। ऐसे नर्सिंग होम मानक के अनुरूप संचालित नहीं हो रहे हैं। साथ ही यहां आने वाले मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस तरह की सूचना प्राप्त होने पर सदर एसडीओ अविनाश कुमार ने शहर के सिविल लाइंस में चल रहे अवैध नर्सिंग होम व मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। जांच में यह सामने आया है कि नर्सिंग होम में साफ-सफाई नहीं थी। साथ ही मेडिकल स्टोर में बड़े पैमाने पर एक्सपाइरी दवाएं मिली। इस संबंध में सदर एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली ...