कटिहार, जुलाई 9 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि प्रखंड के मजदिया रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में नवजात की मौत के मामले में मंगलवार को एक शिष्टमंडल ने जिला पदाधिकारी, कटिहार को ज्ञापन सौंपकर दोषी क्लीनिक संचालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। डीएम को सौंपे गए आवेदन में उल्लेख किया गया कि 3 जुलाई को कुरसेला के एक निजी क्लिनिक में चिकित्सक द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने के कारण एक नवजात शिशु की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन की शिकायत पर पुलिस द्वारा नवजात का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल, कटिहार में कराया गया। लेकिन इस मामले में अब तक न तो दोषी चिकित्सकों पर कोई कार्रवाई की गई है और न ही फर्जी तरीके से चल रहे इस नर्सिंग होम पर प्रशासनिक शिकंजा कसा गया है। शिष्टमंडल में पीड़ित परिवार के साथ समाजसेवी विनोद राज झा, विमल कुमार मंडल, मिलन कुमार मंडल, अश्विनी कु...