सिमडेगा, सितम्बर 13 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के घुटबहार में शुक्रवार को ग्राम सभा की बैठक हुई। बैठक में घुटबहार डोभापानी में चल रहे अवैध देसी शराब की बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। मौके पर भारत आदिवासी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमृत चिराग तिर्की विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि अवैध देसी शराब बिक्री रोक लगाने के लिए ग्राम सभा का यह कदम सराहनीय है। शराब जैसी बुराई हमारे आदिवासी समाज की जड़ों को खोखला कर रही है। सामूहिक जागरूकता से ही गाँव में शांति और स्वस्थ वातावरण स्थापित किया जा सकता है। प्रशासन से अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने की मांग की जाएगी। मौके पर सुशील लकड़ा, इलियस कन्डुलना, ज्योति डांग, सजित डांग, सुमन डांग, सुशील डांग, मग्रेट लुगुन, नितिर डांग, दुलारी डांग, सुमन डांग, जुगरेन बडिंग, सेवानी डांग, अलमा बडिंग आद...