नई दिल्ली, जून 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने रविवार को अवैध तौर पर रहने वाले 11 बांग्लादेशी परिवारों के 66 सदस्यों को पकड़ा है। इसमें 16 महिलाएं और 20 बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें भारत नगर और आजादपुर सब्जी मंडी से पकड़ा है। फिलहाल इन्हें एफआरआरओ के माध्यम से बांग्लादेश भेजने की कवायद की जा रही है। डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि फारेनर्स सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार की टीम को अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को ढूंढ़ने के निर्देश दिए गए थे। टीम ने महेंद्रा पार्क, जहांगीरपुरी और भारत नगर के इलाके में अभियान चलाकर आजादपुर सब्जी मंडी और वजीरपुर जेजे कॉलोनी से 66 बांग्लादेशी नागरिकों को ढूंढ़ निकाला। इन लोगों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। जांच में मालूम हुआ कि इन सभी ने नदी के रास्ते से सीमा पारकर बांग्ला...