नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- साल 2025 में अब तक 2,790 भारतीयों को अमेरिका से वापस भेजा गया है। भारत सरकार की ओर से यह आंकड़े जारी किए गए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ये व्यक्ति मानदंडों को पूरा नहीं करते थे और वहां अवैध रूप से रह रहे थे। उन्होंने कहा, 'इस साल जनवरी से अब तक हमारे पास ऐसे लगभग 2,790 से अधिक भारतीय नागरिक हैं जो मानदंडों को पूरा नहीं करते थे। वे वहां अवैध रूप से रह रहे थे। हमने उनकी साख और राष्ट्रीयता की जांच की। वे लौट आए हैं।' यह भी पढ़ें- SIR पर बंगाल में बिखर सकता है विपक्ष, TMC को नहीं मिल रहा है कांग्रेस का साथ रणधीर जायसवाल ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक मामले की जांच की गई ताकि व्यक्ति की भारतीय राष्ट्रीयता की पुष्टि हो सके, उसके बाद ही प्रत्यावर्तन किया गया। उन्होंने कहा, 'हमने उनकी साख और राष्ट्रीयत...