गढ़वा, दिसम्बर 24 -- धुरकी। कनहर नदी से अवैध बालू उत्खनन व भंडारण के मामले में कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा के नेतृत्व में छापेमारी की गई। उस दौरान बड़ी मात्रा में डंप किया गया बालू जब्त किया गया। थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि थाना अंतर्गत परास पानी कला में अवैध रूप से बालू का परिवहन कर भंडारण करने के आरोप में खनन इंस्पेक्टर चंदन कुमार रविदास के आवेदन पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...