नई दिल्ली, जनवरी 19 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में ग्रैप-4 लागू होने के बावजूद कथित तौर पर पैसा लेकर ट्रकों को प्रवेश देने का वीडियो सामने आने पर आम आदमी पार्टी ने सरकार और दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर कहा कि दिल्ली वाले प्रदूषण से परेशान हैं और दिल्ली पुलिस पैसा लेकर निर्माण सामग्री से भरे ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति देकर ग्रैप-4 के नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने 'एक्स' पर वीडियो साझा कर कहा कि दिल्ली पुलिस पैसा लेकर ग्रैप-4 में निर्माण सामग्री से भरे ट्रक दिल्ली में घुसाती रही। जाहिर है कि सारी रात कंस्ट्रक्शन भी चलता रहा। उन्होंने दिल्ली पुलिस के मुखिया और दिल्ली सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

हिंदी हिन्दुस्त...