हाजीपुर, जुलाई 8 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। महिसौर थाना के महिसौर गांव में एक साजिश के तहत अवैध तरीके से जमीन बेच देने एवं पूछने पर मारपीट एवं लूटपाट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में महिसौर निवासी कौशलेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने भतीजा संजीव कुमार एवं अर्चना कुमारी के विरुद्ध महीसौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि उनके निजी हिस्से की जमीन जिसमें उनका गौशाला, शौचालय एवं बोर्डिंग स्थापित है। उक्त खाता खेसरा की जमीन को अवैध तरीके से उनका एवं उनके पटीदार का हिस्सा रिश्ते में उनका भतीजा लगने वाला संजीव कुमार अपनी पत्नी अर्चना कुमारी के नाम से रजिस्ट्री कर दिया है। बताया गया है कि 24 मार्च 2025 को उनके हिस्से की जमीन उनके भतीजा द्वारा अपनी पत्नी के नाम रजिस्ट्री कर देने की जानकारी जब उन्हें मिली तो बीते 29 जून के सुबह...