गोरखपुर, जनवरी 26 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। असुरन-धर्मशाला रोड स्थित नगर निगम की 34 दुकानों पर दशकों से चल रहे अवैध व्यावसायिक कब्जे को लेकर अब नगर निगम ने कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। शनिवार को बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अवैध रूप से कब्जा किए हुए दुकानदारों को नोटिस जारी की जाए। नोटिस में उनसे किरायेदारी से संबंधित आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा जाएगा। अभिलेख प्रस्तुत न करने की स्थिति में दुकान खाली कराए जाने की कार्रवाई क्यों न की जाए, इस पर उनसे स्पष्टीकरण लिया जाएगा। असुरन रोड पर दुकानों में 18 पक्की (आरसीसी) और 16 टीन शेड युक्त दुकानें शामिल हैं, जिनका उपयोग लंबे समय से बिना विधिवत आवंटन के किया जा रहा है। इस कारण नगर निगम को लाखों रुपये के राजस्व की हर माह क्षति भी उठानी पड़ रही है। नगर निगम की बोर...