मेरठ, जनवरी 26 -- सरधना। महाराणा प्रताप नगर कॉलोनी के लोग लोकप्रिय कॉलेज रोड स्थित देवी मंदिर के पास अवैध रूप से संचालित डग्गामार टेम्पो स्टैंड से परेशान है। लोगों ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कॉलोनीवासियों ने बताया कि चालक मुख्य मार्ग पर टेम्पो खड़े कर सवारी भरते हैं। इससे आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है। उन्हें भी वहां से गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि कभी कभी टेम्पो चालकों में विवाद हो जाता है, जिससे तनावपूर्ण स्थिति बन जाती है। पूर्व में भी कई बार टेम्पो चालकों और स्थानीय लोगों के बीच कहासुनी हो चुकी है। बताया कि अधिकांश टेम्पो के कागजात अधूरे हैं और वर्षों से यहां अवैध संचालन किया जा रहा है। बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। रविवार को एक बार फिर ल...