सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत चलाए जा रहे "ऑपरेशन सवेरा - नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर" अभियान के तहत गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 118 ग्राम चरस भी बरामद की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह भाटी ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी इसी बीच मुखबिर की सूचना पर गांव रीढी मोहिद्दीनपुर जाने वाले खड़ंजे शाहनवाज उर्फ फैसल पुत्र मतलूब उर्फ कल्लू, निवासी गांव रीढी मोहिद्दीनपुर को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...