वाराणसी, जनवरी 14 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण परियोजना के तहत अवैध घोषित भवनों का ध्वस्तीकरण गुरुवार को मकर संक्रांति के कारण स्थगित रहेगा। पीडब्ल्यूडी की ओर से खरीदे गए मकानों को मजदूर लगाकर तोड़ा जाएगा। इससे पहले बुधवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की टीम ने क्षेत्र में मुनादी कर खरीदे गए भवनों को शीघ्र खाली करने की अपील की। उधर उपजिलाधिकारी पिनाकपाणि द्विवेदी भी दालमंडी पहुंचे और दुकानदारों व भवन स्वामियों से बातचीत की। उन्होंने भवन स्वामियों से स्वामित्व से संबंधित अभिलेख जल्द से जल्द जमा करने के निर्देश दिए। परियोजना के तहत 650 मीटर लंबे मार्ग को 17.4 मीटर चौड़ा किया जाना है। इस परियोजना पर करीब 221 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके दायरे में कुल 184 भवन आ रहे हैं। इनमें से वाराणसी विकास प्राधिकरण ने 12 ...