देवघर, अक्टूबर 11 -- सारठ प्रतीनिधि क्षेत्र भ्रमण के दौरान खनन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को अवैध गिट्टी लोड तीन हाइवा जब्त कर सारठ थाना पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार खनन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सारठ-देवघर मुख्य सड़क पर गिट्टी ले जा रहे हाइवा रोककर जांच-पड़ताल की जाने लगी। जांच के दौरान हाइवा चालक द्वारा पर्याप्त कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर अधिकारियों ने तीन हाइवा जब्त कर सारठ थाना पुलिस को सौंप दिया है। पकड़े गए हाइवा की जांच व छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...