विकासनगर, जून 15 -- पछुवादून के रसूलपुर में चाय बागान की जमीनों के अवैध खरीद फरोख्त वाले रकबे को राज्य सरकार में निहित करने की मांग शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि देहरादून में कई बीघा जमीन को जिलाधिकारी ने राज्य सरकार में निहीत किया है, उसी तर्ज पर पछुवादून में भी कार्यवाही की जानी चाहिए। आरटीआई कार्यकर्ता सुमित कुमार ने बीती 15 मई को अपर जिलाधिकारी प्रशासन से शिकायत की थी कि वर्तमान ग्राम रसूलपुर (पूर्व एनफील्ड ग्रांट) में चाय बागान की जमीनों पर प्रशासन की ओर से खरीद फरोख्त पर लगी रोक के बाद भी चार रजिस्ट्रियों को उप निबंधक प्रथम एवं द्वितीय विकासनगर के माध्यम से कराया गया। जिनमें से दो पर दाखिल खारिज भी कर दिया गया। मामले का तत्काल संज्ञान लेकर न्यायालय तहसीलदार विकासनगर ने उक्त हुए दोनों दाखिल खारिज को नि...