दुमका, सितम्बर 16 -- दुमका, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में अवैध खनन एवं उसके परिवहन की रोकथाम पर गहन विचार-विमर्श किया गया। उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन व परिवहन पर सख्ती आवश्यक है। सभी अंचल अधिकारी नियमित रूप से वाहन जांच करें और अवैध परिवहन करते पकड़े गए वाहनों पर नियमों के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि खनिज परिवहन उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार ही हो तथा ट्रामपॉलिन का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाए। बिना ढके (खुले) वाहन किसी भी स्थिति में न चलें। क्रशर यूनिटों के संचालन को लेकर उपायुक्त ने कहा कि सभी क्रशर निर्धारित नियमों एवं शर्तों के साथ ही संचालित हों। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जान...