लखीमपुरखीरी, जनवरी 10 -- पलिया क्षेत्र के लोगों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने पलिया क्षेत्र में शारदा नदी के पास श्रीनगर गांव क्षेत्र में हुए पट्टे को निरस्त कर अवैध खनन रोके जाने की मांग की। विपिन मिश्रा, राम पाण्डेय, राम प्रसाद, जसदीप सिंह मंदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि श्रीनगर क्षेत्र एंव पलिया शहर की तरफ नदी के घाट पर हुए खनन पट्टों को निरस्त किया जाए इससे क्षेत्र की आबादी रेलवे लाइन पलिया शहर एवं जनहानी को बचाया जा सके। ज्ञापन में एक गांव के विशेष समुदाय के लोगों पर हजारो ट्राली बालू प्रतिदिन निकालने का आरोप है। वहीं 19 दिसंबर को सिख समाज के एक युवक पर हमला और पगड़ी उछालने का आरोप भी विशेष समुद...