पटना, जनवरी 27 -- खान एवं भूतत्व विभाग ने अवैध खनन पर कार्रवाई में सुस्ती बरतने वाले जिलों के खनन पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही जिला टास्क फोर्स की बैठक हर हफ्ते करने को कहा है। मंगलवार को विभाग के निदेशक मनेश कुमार मीणा ने अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं कार्य विभागों से राजस्व वसूली को लेकर संचालित स्पेशल ड्राइव की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलों से प्राप्त स्पेशल-ड्राइव रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुछ जिलों से रिपोर्ट अप्राप्त हैं अथवा निर्धारित समयसीमा में रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई है। ऐसे सभी जिलों से स्पष्टीकरण का निर्देश दिया गया है। स्पष्ट किया गया कि कार्य विभागों से संबंधित खनिज उपयोग के मामलों में राजस्व वसूली को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी। श्री मी...