हापुड़, जनवरी 21 -- ब्रजघाट। क्षेत्र के गांव नयाबांस के जंगल में अवैध रेत खनन रोकने के लिए गई वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमला करने के दौरान आरोपियों ने टीम को खनन रोकने पर जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग में तैनात वन दरोगा जयपाल सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर उल्लेख किया है कि वह वन विभाग रेंज गढ़मुक्तेश्वर में कार्यरत है। वह सोमवार की रात को अपने साथी हमराही वन दरोगा मुकेश कुमार त्यागी व वन चौकीदार छत्रपाल निवासी गडावली के साथ वन क्षेत्र नयावांस वख्तावरपुर में सरकारी मोटर साइकिल से भ्रमण कर रहे थे। तभी मुखविर ने वन क्षेत्र नयाबांस वख्ताबरपुर में बुग्गीयों से अवैध बालू का खनन होने की सूचना दी। स...