गाज़ियाबाद, जनवरी 19 -- गाजियाबाद। जीडीए नई टाउनशिप हरनंदीपुरम योजना को परवान चढ़ाने में जुटा है। ऐसे में प्राधिकरण की टीम क्षेत्र में अवैध खनन रोकने में लगी है। इसके लिए क्षेत्र में ईंट भट्ठों की सूची बनाकर निगरानी होगी। राजनगर एक्सटेंशन के पास नई टाउनशिप हरनंदीपुरम बसाई जाएगी। दो चरणों में विकसित होने वाली इस योजना को परवान चढ़ाने के लिए किसानों से आपसी सहमति के जरिये जमीन ली जा रही है। वहां मुआवजे को लेकर कुछ किसान इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं, क्षेत्र से अवैध खनन की भी जीडीए को शिकायत मिल रही है। पिछले दिनों जीडीए ने अवैध खनन होते हुए भी पकड़ा था। जीडीए की टीम अवैध ईंट भट्ठों और भूमाफिया के खिलाफ अभियान भी शुरू करने की तैयारी में है। जीडीए की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हरनंदीपुरम योजना के दायरे में आने वाले ईंट भट्ठे बिना किसी अ...