सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- एसडीएम सदर के नेतृत्व में अवैध खनिज परिवहन के विरूद्ध रात भर चले धरपकड़ अभियान में सात डंपर सीज किए गए तथा अधिकारियों की रेकी के काम में इस्तेमाल की जा रही स्विफ्ट कार भी जब्त कर ली गई। एसडीएम सदर सुबोध कुमार ने बताया कि राजस्व टीम एवं थाना पुलिस के साथ अवैध खनिज परिवहन के विरूद्ध चिलकाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया और अवैध खनन से भरे 7 वाहनों को माईनिंग टैग न होने, ओवरलोड तथा नंबर प्लेट से छेडछाड के चलते सीज कराया गया। साथ ही अधिकारियों की रेकी में इस्तेमाल की जा रही एक स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया गया है। यही नहीं, चैकिंग के दौरान एक महिन्द्रा ट्रैक्टर बिना अनुमति के आम की लकड़ी का कटान कर परिवहन करते हुए पाया गया जिसको भी जब्त कर थाना चिलकाना पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया। खनिज का अवैध परिवहन करते पां...