गोरखपुर, सितम्बर 23 -- महुआपार, हिन्दुस्तान संवाद बड़हलगंज क्षेत्र में तहसील प्रशासन ने अवैध मिट्टी खनन कर ले जा रही ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़कर सीज कर दिया। मंगलवार को नायब तहसीलदार जयप्रकाश ने निरीक्षण के दौरान यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि गोला एसडीएम के आदेश पर पटनाघाट-रामजानकी मार्ग पर निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान टेढ़िया बंधे की ओर से मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली बड़हलगंज कस्बे की तरफ आती दिखाई दी। जब उससे मिट्टी के संबंध में कागजात मांगे गए तो चालक कोई प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर प्रशासन ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर सीज कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...