गंगापार, दिसम्बर 22 -- लालापुर थाना क्षेत्र के नौडिया गांव के कई किसानों ने एसडीएम बारा को शिकायती पत्र देकर बालू माफिया द्वारा उनकी जमीन का उपयोग कर अवैध खनन किए जाने की शिकायत की है। नौडिया गांव निवासी गिरिजा शंकर,राम औतार, राम बाबू, श्याम नारायण, प्रमोद दुबे, सुशील आदि किसानों ने एसडीएम बारा को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनकी भूमिधरी जमीन गांव के यमुना किनारे स्थित है। उक्त जमीन का बालू माफिया जबरन उपयोग करते हुए अवैध बालू खनन करवा रहे है। एसडीएम ने शिकायती पत्र को एसओ लालापुर को भेजकर जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...