औरंगाबाद, दिसम्बर 28 -- अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अंबा और कुटुंबा थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त किए हैं और एक चालक को गिरफ्तार किया है। अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत एरका कॉलोनी के पास पुलिस ने हरिहरगंज की ओर से आ रहे एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा। पुलिस को देखते चालक बालू लदा ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। ट्रैक्टर को जब्त कर अग्रिम कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई। वहीं कुटुंबा पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के दौरान अवैध बालू परिवहन के आरोप में ट्रैक्टर चालक छोटू कुमार को गिरफ्तार किया, जो झारखंड के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के रजवार गांव का निवासी बताया गया है। बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर सुरक्षा की दृष्टि से थाना परिसर में रखा गया है। अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज और कुटुंबा थानाध्य...