रामपुर, दिसम्बर 22 -- जनपद में अवैध खनन और अवैध रूप से खनन के कथित परिवहन के विरुद्ध 200 अफसरों की टास्क फोर्स ने रातभर ताबड़तोड़ छापामारी की। जिलाधिकारी अजय द्विवेदी स्वयं अधिकारियों के साथ आधी रात को सड़क पर दिखाई दिए, उन्होंने डंपर चेक कराए। इस दौरान एक डंपर पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि रविवार की रात लगभग एक बजे मैंने स्वयं उप-खनिज का परिवहन करने वाले वाहनों की आकस्मिक जांच की। अजीतपुर स्थित चेक पॉइंट एवं जीरो पॉइंट पर वाहनों की उपलब्ध प्रपत्रों के आधार पर जांच की गई, जिसमें उप-खनिज का परिवहन पूर्णतः विधिसम्मत पाया गया। चेकिंग के दौरान एक खाली वाहन पाया गया, जिसकी नंबर प्लेट आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त/हल्की मुड़ी हुई अवस्था में थी। उक्त वाहन को नियमानुसार पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया l इसके अतिरिक्त चेक-प...