हरिद्वार, जून 13 -- हरिद्वार। संवाददाता। प्रशासन ने गुरुवार देररात भोगपुर में अवैध खनन पर कार्रवाई कर एक स्टोन क्रशर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि क्रशर सील होने के बाद भी उसे चलाया जा रहा था। इसके अलावा दो क्रशरों को सील कर दिया। एसडीएम जितेन्द्र कुमार ने गुरुवार देररात हिमगंगे स्टोन क्रशर पर छापा मारा। इस क्रशर को पूर्व में सील किया गया था, लेकिन वह अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। इस पर कार्रवाई कर क्रशर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं, गंगोत्री स्टोन क्रशर और नारायण स्टोन क्रेशर में उप खनिज की घोषित मात्रा और मौके पर मिली मात्रा में भारी अंतर पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...