लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- अवैध खनन को लेकर शुक्रवार रात को दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने उसके साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए पगड़ी उछालने का आरोप लगाया तो दूसरे पक्ष ने दाढ़ी नोचने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पलिया भीरा रोड पर अतरिया के पास खेत में खनन कर रहे कुछ लोगों को सुरेन्द्र पाल सिंह अतरिया ने रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि शुक्रवार की रात खनन में शामिल लोगों ने उन पर हमला कर दिया। सुरेन्द्र पाल सिंह का आरोप है कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और पगड़ी उछाल दी। घटना के बाद आक्रोश लोग कमल चौराहे पर आ पहुंचे और जाम लगा दिया। मामले की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत करा दिया। शनिवार को पीड़ित सुरेंद्र के साथ एक दर्...