बदायूं, दिसम्बर 28 -- इस्लामनगर, संवाददाता। मौसमपुर गांव में लंबे समय से चल रहे अवैध रूप से खनन को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश शुक्रवार को सामने आ गया। बाग स्वामी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिट्टी से भरे दो ट्रैक्टर कब्जे में ले लिए। घटना तब हुई जब बाग के पास हो रहे खनन से आम सहित अन्य पेड़ों की पत्तियों पर भारी मात्रा में मिट्टी जम गई। बाग स्वामी ने पहले स्थानीय स्तर पर खनन रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने लखनऊ कंट्रोल रूम, डीएम, एसडीएम और यूपी 112 पर शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और खनन कर रहे ट्रैक्टरों को रोक लिया। भीड़ बढ़ने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दो मिट्टी भरे ट्रैक्टर थाने ले आई। पुलिस की कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीण शांत होकर लौट गए। शिकायतकर्ता ने...