सिमडेगा, सितम्बर 20 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह एवं एसपी एम. अर्शी की संयुक्त अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। मौके पर डीसी ने अवैध रुप से हो रहे खनन पर रोक लगाने हेतु लगातार छापेमारी अभियान तेज करने का निर्देश दिया। खनन पट्टा क्षेत्रों की समीक्षा के क्रम में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 14 खनन पट्टे निर्गत हैं। जिनमें से 10 में खनन कार्य संचालित है। जबकि शेष चार पट्टा क्षेत्र विभिन्न कारणों से फिलहाल बंद हैं। बैठक में एसी ज्ञानेन्द्र, एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी, डीटीओ संजय बखला, जिला खनन पदाधिकारी महेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे। मतदान केन्द्रों का किया जा रहा है तार्किक पुनर्गठन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय में मतदान केन्द्रों से संबंधित बैठक हुई। बैठक मे...