रुडकी, जनवरी 22 -- लाठरदेवा शेख में गुरुवार को खनन का विरोध करने पर खनन कर रहे लोगों ने दो सगे किसान भाइयों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। गुरुवार को गांव के दो सगे भाई किसान जब अपने खेतों में जाने लगे तो रास्ता खराब होने पर उन्होंने वहां से गुजर रहे डंपर और ट्रैक्टर-ट्राली चालकों का विरोध किया। आरोप है कि इस पर खनन में लगे लोगों ने दोनों भाइयों के साथ मारपीट कर दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्र हुए, तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। इससे पहले बुधवार को लोगों ने अवैध खनन करने वालों का विरोध किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...