बांदा, सितम्बर 11 -- बांदा। संवाददाता रात में साढ़े 10 बजे एसडीएम नरैनी व सीओ नरैनी ने अवैध खनन व परिवहन की संयुक्त जांच में निकले थे। जांच के दौरान देवरार मोड़ पर नरैनी-बांदा मार्ग में एक संदिग्ध बोलेरो यूपी 90 एक्स 9285 पुलिस प्रशासन को देखकर भागी। संदिग्ध बोलेरो सहित चालक को पकड़ा गया। बोलेरो चालक ने अपनी पहचान अवध बिहारी चौबे के रूप में दी, जिसको गिरवां थाना ले जाया गया। वहीं, एसडीएम की अगुवाई में गिरवां के ग्राम मऊ में अवैध खनन की जांच की गयी। जांच के दौरान पाया गया कि ग्राम मऊ (गिरवा) में चार पिट्स से कुल 2044.50 घन मीटर मौरंग का अवैध खनन व परिवहन पाया गया। अवैध खनन व परिवहन में संलिप्त अवध बिहारी चौबे के साथ अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना नरैनी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...