रामपुर, जनवरी 15 -- जनपद में अवैध उप खनिज खनन, अनाधिकृत परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा निरंतर सघन निगरानी एवं कठोर कार्रवाई की जा रही है। बीते रात अभियान के अंतर्गत कुल 10 चेक प्वाइंट स्थापित किए गए। रात्रि आठ बजे से सुबह सात बजे तक प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा कुल 1421 वाहनों की गहन जांच की गई। डीएम ने कहा कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी वाहन अथवा व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल एवं कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...