सीवान, जनवरी 13 -- गुठनी, एक संवाददाता। गंडक नदी के किनारे और गोगरा तटबंध के नजदीक अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद सीओ डॉ विकास कुमार और थानाध्यक्ष मनीष कुमार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और किसानों की सूचना मिलने के बाद सीओ डॉ विकास कुमार खुद निरीक्षण करने पहुंच गए। सीओ डॉ विकास कुमार ने गोगरा तटबंध का गहनता से निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां दिखाई दिया। जिनमें बांधों के नजदीक कटाव, बांधों के नजदीक मिट्टी खनन, लोगों से पूछताछ, स्लूइस गेट का निरीक्षण, बांधों का निरीक्षण और इसी बैग को सही जगह पर ना रखना मुख्य था। इस दौरान बाढ़ एसडीओ अजमत अली, खनन निरीक्षक मोहमद इरफान थानाध्यक्ष मनीष कुमार भी मौके पर पहुंचे थे। उनका स्पष्ट कहना था कि जिन जगहों पर खनन हुआ है। वहां त्वरित काम शुरू किया जाए। जिससे आने वाले दिनों में नदी के जलस्तर ...