गढ़वा, जून 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवैध खनन, उसके परिवहन और भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। साथ ही आगे की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में अवैध खनन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उसके लिए नियमित रूप से संयुक्त छापामारी दल सक्रिय रहेंगे। उन्होंने अवैध खनन से संबंधित शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सख्त कदम उठाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जा...