अमरोहा, अगस्त 20 -- अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए पकड़ा गया दंपति गांव में अवैध क्लीनिक भी चलाता है। बताया जा रहा है कि दोनों ने जिस व्यक्ति से अल्ट्रासाउंड करना सीखा वह भी पूर्व में इसी मामले में जेल जा चुका है। जिस वक्त मंगलवार को छापामार कार्रवाई हुई उस वक्त दंपति के संग दो अन्य सहयोगी भी थे, जो फरार होने में कामयाब रहे। जानकारी के मुताबिक दंपति द्वारा अवैध परीक्षण कराने का गोरखधंधा काफी समय से चलाया जा रहा था। हापुड़, संभल समेत कई जिलों के बिचौलियों के माध्यम से ग्राहकों को लाया जाता था। अवैध रूप से भ्रूण लिंग परीक्षण करने के लिए दंपति ने बाकायदा घर में अलग अल्ट्रासाउंड केंद्र बना रखा था। किसी को शक न हो इसके लिए पोर्टेबल मशीन इस्तेमाल की जा रही थीं। जिले के पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा.दिनेश सक्सेना ने बताया कि आरोपी देवेंद्र व...