धनबाद, अगस्त 27 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी पुलिस ने अवैध कोयला धंधेबाजों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार की रात सिजुआ-राजगंज मुख्य मार्ग के तिलाटांड़ बस्ती के समीप करीब दो टन अवैध कोयला लोड एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। वाहन में सवार धंधेबाज पुलिस को देख फरार हो गया। मंगलवार को पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जब पांडेडीह के समीप उक्त वाहन को रोका जा रहा था तो गश्ती वाहन को देखकर तेज गति में भागने लगा। उक्त वाहन का पीछा कर तेतुलमारी के तिलाटांड़ बस्ती के समीप में पकड़ लिया। बता दें कि सोमवार की सुबह तेतुलमारी पुलिस ने कोयले लोड दो बोलेरो को दो धंधेबाज के साथ पकड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...