पाकुड़, दिसम्बर 11 -- हिरणपुर। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के ऊपरबंधा गांव में पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोयला लदी तीन मोटरसाइकिल को जब्त किया है। पुलिस की अचानक की गई कार्रवाई के दौरान कोयला लदे सभी मोटरसाइकिल चालक मौके से फरार हो गए। सूचना के आधार पर गश्ती टीम ने देर शाम गांव में छापेमारी की। जहां तीन मोटरसाइकिल पर अवैध कोयला लदा पाया गया। पुलिस को देखते ही चालक भाग निकले। थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि जब्त मोटरसाइकिलों को थाना लाया गया है और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही फरार चालकों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध कोयला परिवहन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...