लातेहार, अक्टूबर 12 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मगध कोलियरी परियोजना अंतर्गत सीसीएल प्रबंधन एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त वाहन जांच के दौरान अवैध कोयला लदा एक हाइवा वाहन जप्त किया गया। इस संबंध में सीसीएल कर्मी चमन गंझू ने बताया कि नियमित जांच के क्रम में चेकपोस्ट के पास वाहनों के कागजातों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक हाइवा वाहन का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जांच में वाहन में लदे कोयले से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं पाए गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में ले लिया। बाद में सीसीएल कर्मी द्वारा इस संबंध में आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज कराई गई। जप्त वाहन को आगे की कार्रवाई के लिए अमरवाडीह पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...