गिरडीह, अक्टूबर 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा खंडीहा बस्ती के पास छापामारी कर अवैध कोयला लदे सात बाइक को जब्त किया गया है। इस मामले को लेकर सीसीएल बनियाडीह कोलियरी गिरिडीह के सुरक्षा प्रभारी नकुल कुमार नायक की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में 15-20 अज्ञात कोयला चोरों को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। नकुल का कहना है कि सीसीएल प्रबंधन के निर्देश पर कोयला चोरी कर बाइक से ढ़ोने वालों को लेकर छापामारी की गई। छापामारी खंडीहा बस्ती में की गई। छापामारी के दौरान जवानों को देख सभी कोयला चोर इधर-उधर भाग गये। मौके से अवैध कोयला लदे सात बाइक को जब्त किया गया। साथ ही सभी बाइक से लगभग 10 क्विंटल कच्चा कोयला जब्त किया गया। जब्त की गई सभी बाइक बिना नंबर की है। नकुल का...