गिरडीह, जून 13 -- गिरिडीह। अवैध कोयला लदा टोटो पकड़ा गया है। टोटो को सीसीएल सुरक्षा विभाग के गश्ती दल द्वारा बनियाडीह आर स्टोर के पास से पकड़ा गया है। टोटो पर 10 बोरी कच्चा कोयला लदा था। इस संबंध में सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशलुण्डी गांव निवासी मनोज सुण्डी के द्वारा मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस दौरान चोर टोटा संख्या जेएच11एच/5709 को छोड़कर भाग निकला। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...