पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के गांव सहगवां नगरिया निवासी जुल्फिकार ने थाना जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 26 दिसंबर को शाम साढ़े पांच बजे वह चाय की दुकान पर बैठा हुआ था। इस दौरान गांव के ही अब्दुल हमीद पुत्र अब्दुल मजीद अब्दुल मुहीद बाबू पुत्रगण अब्दुल मजीद वहां आए और उसके साथ गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि गांव में ही दो तालाबों पर अवैध कब्जा करके आरोपियों द्वारा निर्माण कराया गया है। जिसकी शिकायत उसने प्रशासनिक अफसरों से की थी। जिससे नाराज होकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...